गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही गर्व और उल्लास के साथ मनाया गया

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस बड़े ही गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नाटक, कविताओं तथा विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा हिंदी के महत्व और गौरव को व्यक्त किया। अध्यापिका श्रीमती दीपा पांडे ,श्रीमती लता पांडे तथा कक्षा 6 के चिराग भट्ट ने प्रेरणादायक एवं ओजस्वी भाषण प्रस्तुत कर हिंदी भाषा की महत्ता, समृद्ध साहित्य और राष्ट्र की एकता में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे सदैव हिंदी भाषा का सम्मान करें और इसके प्रचार–प्रसार में योगदान दें।
विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ने अपने संदेश में कहा—
“हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है। यह दिवस हमें अपनी मातृभाषा के प्रति सम्मान, आत्मीयता और कृतज्ञता की भावना जागृत करता है।”
विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी न केवल संपर्क भाषा है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की आत्मा भी है। इसका संरक्षण और संवर्धन करना हम सभी का कर्तव्य है। शिक्षा का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हम अपनी मातृभाषा में सोचने, समझने और व्यक्त करने की क्षमता विकसित करें।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे हिंदी भाषा को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बनाएँगे और सदैव इसका सम्मान करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या सुश्री रितिका कांडपाल, श्रीमती ममता नेगी, चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।