रानीखेत में ईद उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,जामा मस्जिद में सैकड़ों लोगों ने नमाज अदा की

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत शहर में ईद उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जामा मस्जिद में सुबह सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की । लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारक दी। बच्चों में ईद को लेकर गजब का उत्साह दिखा। ईद के दिन सुबह से ही बच्चे नए कपड़ों में सजधज कर तैयार थे।

यह भी पढ़ें 👉  सेना की आए दिन की बाड़ बंदी से नागरिक हलकान, उच्च अदालत जाने का मन बना रहे हैं नागरिक

शहर की जामा मस्जिद में पेश इमाम मुफ़्ती लईक अहमद ने नमाज अदा कराई।नमाज़ के बाद दुआ में मुल्क में भाईचारे व सद्भावना की दुआ मांगी गईं। शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी।नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान भी गए,जहां अपने पूर्वजों को याद किया।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दूरभाष द्वारा लोगों को अपनी बधाई प्रेषित की वहीं मस्जिद पहुंच कर दी मिलने वालों में छावनी परिषद के नामित सदस्य मोहन नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, मो० अरबाज़, नावेद खान, मो० सईद आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विद्याज्ञान विश्वस्तरीय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भिकियासैंण अल्मोड़ा से दिव्यांश शर्मा ने पाई सफलता