रानीखेत में इदरीश ‘बाबा’स्मृति द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता का‌ शुभारम्भ,केकेएफसी ने ब्लैक बुल को हराया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – अवैतनिक फुटबॉल प्रशिक्षक स्व मोहम्मद इदरीश बाबा की स्मृति में द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को राजपुर मैदान में ‌शुरु हुई। उद्घाटन मैच केकेएफसी की टीम ने जीता।
रानीखेत सहित क्षेत्र में फुटबॉल और फुटबॉल खिलाड़ियों को मुकाम देने वाले फुटबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद इदरीश बाबा स्मृति द्वितीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजपुर मैदान में युवा खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है।जिसका शुभारंभ आज छावनी परिषद के एकल सभासद मोहन नेगी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों को सफल‌आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन मैच मैच केकेएफसी और‌ब्लैक बुल की टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें केकेएफसी की टीम ने जीत हासिल कर आगे का रास्ता तय किया।।इस अवसर पर‌ दीपक शाही,दानिश ,दीपक नेगी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रेम, सौभाग्य तथा सौन्दर्य का प्रतीक हरियाली तीज का पर्व सौल्लास मनाया गया
Ad Ad