सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बीरशिवा स्कूल रानीखेत के यश पपनै 96.4अंक लेकर दसवीं में स्कूल टाॅप किया,परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – बीरशिवा स्कूल चिलियानौला का दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं के छात्र यश पपनै ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाॅप किया। दूसरे स्थान पर कुनाल जोशी ने 96 प्रतिशत अंक‌ और तीसरे स्थान पर हर्षित त्रिपाठी ने 94.2 प्रतिशत अंक रहें।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से 3सितंबर तक, मेला भी होगा आयोजित

बारहवीं कला वर्ग में आस्था पंतोला ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और योगिता देव ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर‌ द्वितीय स्थान स्कूल में प्राप्त किया।

विज्ञान वर्ग में धीरज सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम , दीपिका ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व गुंजन काण्डपाल ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर हुआ वृक्ष पौधरोपण

वाणिज्य वर्ग में तनिषी मेहरा ने 92 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, रोहित सिंह नेगी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और रिशित बिष्ट ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्कूल का‌‌ नाम रौशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में उत्साहवर्धक मतदान के लिए मतदाताओं की प्रशंसा की, 28जुलाई दूसरे चरण में 14,751प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

इस अवसर‌ विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलकराज तलवार, श्री निरुपेंद्र तलवार, एकेडमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडेय, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता अधिकारी तथा समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad Ad