सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बीरशिवा स्कूल रानीखेत के यश पपनै 96.4अंक लेकर दसवीं में स्कूल टाॅप किया,परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – बीरशिवा स्कूल चिलियानौला का दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। दसवीं के छात्र यश पपनै ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टाॅप किया। दूसरे स्थान पर कुनाल जोशी ने 96 प्रतिशत अंक‌ और तीसरे स्थान पर हर्षित त्रिपाठी ने 94.2 प्रतिशत अंक रहें।

यह भी पढ़ें 👉  11वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की कड़ी में न्याय पंचायत जैनोली रामलीला मैदान मे योग शिविर का आयोजन

बारहवीं कला वर्ग में आस्था पंतोला ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और योगिता देव ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर‌ द्वितीय स्थान स्कूल में प्राप्त किया।

विज्ञान वर्ग में धीरज सिंह ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम , दीपिका ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व गुंजन काण्डपाल ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा परिणाम-2025 शत-प्रतिशत रहा,भरत,कोमल व शानवी ने पाए 96.6प्रतिशत अंक

वाणिज्य वर्ग में तनिषी मेहरा ने 92 प्रतिशत अंक से प्रथम स्थान, रोहित सिंह नेगी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और रिशित बिष्ट ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्कूल का‌‌ नाम रौशन किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ डोल आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मां राजेश्वरी का अभिषेक कर पूजा अर्चना की

इस अवसर‌ विद्यालय के प्रबंधक श्री तिलकराज तलवार, श्री निरुपेंद्र तलवार, एकेडमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडेय, प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता अधिकारी तथा समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।