हरिद्वार में कावड़ यात्रियों की एक दर्जन बाइकें धू-धू कर जली,कावडि़यों में मची अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार में ओम पुल के पास रविवार को कावड़ यात्रियों की करीब एक दर्जन बाइकों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दमकल टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में 10 से 12 बाइक जल कर क्षतिग्रस्त हो गई हैं। गनीमत रही कि कोई कावड़ यात्री आग की चपेट में नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में "नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो "के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

शहर में रविवार को डाक कांवड़ और बाइकर्स कांवड़ यात्रियों का सैलाब उमड़ आया। पार्किंग फुल होने के बाद जिसको जहां जगह मिली, वहीं अपनी बाइक व अन्य वाहन खड़े कर दिए। ओम पुल के पास कावड़ यात्रियों की बाइकों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह बिष्ट ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के जिलाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई