मिशन इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुनील मसीह के सम्मान में भावपूर्ण विदाई समारोह, कॉलेज में दीं 36वर्ष कार्यसेवा

रानीखेत -रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुनील मसीह को एक भव्य समारोह में सम्मान सह भावपूर्ण विदाई दी गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य पद पर उनके ढाई दशक के सेवाकाल में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों को याद किया गया।

रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य पद पर सबसे लम्बे वर्ष अंतराल तक सेवा देने के बाद सुनील मसीह गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने प्रधानाचार्य पद का प्रभार वरिष्ठ प्रवक्ता हेमन्त अग्रवाल को सौंपा। विद्यालय सभागार में हुए भव्य विदाई समारोह की शुरुआत पास्टर अजय द्वारा परमेश्वर की प्रार्थना से की गई। तदुपंरात विद्यार्थियों ने ईश वंदना ,स्वागत गीत और उत्तराखंडी लोक नृत्य प्रस्तुत किए। राप्रावि खिरखेत की शिक्षिका इमराना परवीन ने विदाई कविता वाचन के साथ भेंट की। वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल मनी ने अपने संबोधन में प्रधानाचार्य के रुप में सुनील मसीह के हमेशा सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार और मिलनसारिता की प्रशंसा की। सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने कहा अपनी कार्यकुशलता और ज्ञानानुभव के बूते सुनील मसीह ने लम्बे वक्त तक प्रधानाचार्य का शिखर दायित्व निभाया और विद्यालय में की आयाम जोड़े। उन्होंने कहा कि सहकर्मियों और नगर के लोगों के प्रति हमेशा सहयोग बनाए रखने और शांत ,सरल ,सहज स्वभावगत विशेषता के लिए वे हमेशा याद रखें जाएंगे। श्री नन्दा देवी महोत्सव समिति की ओर से शिक्षक गौरव भट्ट ने नगर की सांस्कृतिक ,सामाजिक,खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए हमेशा विद्यालय परिसर व सभागार उपलब्ध कराने के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुनील मसीह का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता एम के जोज़फ ने सेवानिवृत्त हो रहे प्रधानाचार्य सुनील मसीह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री मसीह ने 1989मे यहां भूगोल प्रवक्ता के रूप में नियुक्त पाई।2001में आपने उच्च स्तरीय चयन के उपरांत प्रधानाचार्य पद भार ग्रहण किया। श्री मसीह के प्रधानाचार्य कार्यकाल में विद्यालय ने अनेक विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित की। प्रभारी प्रधानाचार्य हेमंत अग्रवाल ने सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुनील मसीह के सम्मान में विदाई -सह प्रशस्ति पत्र वाचन कर उन्हें भेंट किया। विद्यालय कर्मी सतीश मसीह ने विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावसिक्त बना दिया।
सांस्कृतिक समिति रानीखेत, श्री नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति, सहित नगर के गणमान्य नागरिकों, विद्यालय स्टाफ ने सुनील मसीह को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए। प्रधानाचार्य सुनील मसीह की ओर से शिक्षक संजय दास ने आभार भाषण पेश किया गया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने रानीखेत की नागरिकों, विद्यालय के सहकर्मियों का 36वर्ष के सेवाकाल में हमेशा परिजनों जैसा सहयोग और व्यवहार रखने के लिए धन्यवाद दिया।कहा कि विषय परिस्थितियों में जब कोरोना काल के दौरान वे असाध्य रोग से पीड़ित रहे। सहकर्मियों नागरिकों की सद्भावना और परमेश्वर के आशीर्वाद से वे पुनः अपनी कार्य सेवा में समर्पित हो सके।जबकि वे नाउम्मीद हो चुके थे। समारोह के अंत में उनकी पत्नी श्रीमती अंजना मसीह ने भी अपने संबोधन में रानीखेत वासियों और विद्यालय स्टाफ का आभार ज्ञापित किया।
विदाई समारोह में गाजियाबाद से आए विद्यालय के पूर्व छात्र और साइंटिस्ट रहे डॉ एनसी तिवारी, केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश दूबे, एपीएस प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, राआबाइंका प्रधानाचार्य श्रीमती विमला बिष्ट, जीजीआईसी चोरगलिया प्रधानाचार्य श्रीमती तनूजा पंत जोशी, श्री शिव मंदिर समिति महासचिव अतुल अग्रवाल, श्रीनंदा देवी महोत्सव समिति संरक्षक हरीश लाल साह, हस्तशिल्पी भुवन साह, मुकेश साह , अनिल वर्मा, राजेन्द्र पंत,अनिल पांडे, हसीना खान, डॉ विनीता खाती, नेहा माहरा, दीपक पंत, ज्योति साह, गौरव तिवारी, परमवीर मेहरा,हरीश फुलोरिया सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएं , गणमान्य नागरिक, मौजूद रहे।











