मां नंदा-सुनंदा महोत्सव रानीखेत में बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न किरदारों में दी रोचक प्रस्तुति, सबने जीता दिल ,बारह ने पुरस्कार

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत – मां नंदा-सुनंदा महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में क्रियांश साह,काव्या सैलाकोटी, भूमिका जलाल और प्रतिष्ठा खुल्बे ने अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर के कांडा तहसील में चार वर्षीय बालक को उठा ले गया गुलदार,घर के पास मिला शव

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के 1-3आयु वर्ग में क्रियांश साह प्रथम, अव्यान पांडे द्वितीय और नमन पांडे तृतीय रहे।4-6आयु वर्ग में काव्या सैलाकोटी प्रथम,अमिता रावत द्वितीय और सोनल नैनवाल तृतीय रहे।7-9आयु‌ वर्ग में भूमिका जलाल प्रथम ,सौम्या राणा द्वितीय और माही बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।10-12 आयु वर्ग में प्रतिष्ठा खुल्बे प्रथम, धैर्य जोशी द्वितीय और वैभव खुल्बे तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागी बच्चों को सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल‌ सती ने पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के निर्णायक किरन लाल साह और प्रमोद कुमार कांडपाल रहे। संचालन दीपक पंत ने किया।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अंशुल साह, संरक्षक हरीश लाल साह,गौरव भट्ट अभिषेक कांडपाल, भुवन सती, अनिल वर्मा, मुकेश साह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में कड़े पहरे में नीट परीक्षा,सघन चेकिंग से गुजरे परीक्षार्थी