रानीखेत में अंकिता हत्या कांड को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश,विरोध प्रदर्शन‌ कर फूंका उत्तराखंड सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: अंकिता भंडारी हत्या मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.रानीखेत में भी कांग्रेस ने गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन‌ व नारेबाजी कर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने मांग की कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

कांग्रेस पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे ने कहा कि भाजपा के शासन‌ में आज घर की बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं हैं. जो सरकार में बैठकर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा व दावा करते हैं आज उसी सरकार के कार्यकाल में देवभूमि शर्मसार हुई है.ये सरकार एक ओर राज्य में पर्यटन बढ़ाने का दावा करती है वहीं महिलाओं के लिए असुरक्षित बना दिए गए राज्य में भविष्य में पर्यटकों की आमद‌ कैसे होगी?ये बड़ा सवाल है.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना उत्तराखंड में हो गई, लेकिन उस बेटी को अब इंसाफ जरूर मिलना चाहिए. इसके साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट लगाकर जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई. विरोध प्रदर्शन को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह देव‌,नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट ने भी संबोधित किया।इस दौरान विश्व विजय माहरा, कुलदीप कुमार, सोनू सिद्दीकी,संदीप बंसल,चरन जसवाल, हिमांशु नैनवाल,दीवान सिंह,दीप उपाध्याय,बसंत सिंह, हरीश पंकज थापा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।