रानीखेत में छावनी से छुटकारा पाने को धरना- प्रदर्शन 44 वें दिन भी जारी, खासयोल के छावनी से मुक्त होने पर बांटी मिठाई
रानीखेत : छावनी सिविल एरिया को रानीखेत छावनी परिषद से पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन गाँधी पार्क में 44वें दिन भी जारी रहा।
आज धरने में हिमाचल प्रदेश की खासयोल कैंट, छावनी परिषद क्षेत्र में लागू ब्रिटिश क़ानूनों के दंश से गुरुवार को मुक्त होने पर रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की। वक्ताओं ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री व माननीय रक्षामंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं व खासयोल वासियों को बधाई देते हैं। माननीय प्रधानमंत्री व माननीय रक्षामंत्री से खासयोल की तरह रानीखेत को भी बहुत जल्द कैन्ट से आज़ादी दिलवाने का अनुरोध किया। ज्ञात हो कि गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर खासयोल कैन्ट को छावनी से हटा दिया।
आज धरने में रानीखेत वृद्धजन कल्याण समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी, होटल एसोसिएशन सदस्यों सहित राजनीतिक , गैर राजनीतिक संगठनों ने सहभागिता की।