रानीखेत में नंदा -सुनंदा महोत्सव में स्कूली बच्चों की लोकनृत्य और महिलाओं की छपेली प्रस्तुति ने लूटी वाहवाही,पढ़िए कौन रहे विजेता

रानीखेत: रविवार प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा -सुनंदा की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 135वां नंदाष्टमी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रातः से ही मां के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही वहीं सांस्कृतिक मंच पर अंतरविद्यालयी समूह लोकनृत्य व महिलाओं की छपेली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज मां नंदा -सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन अनुष्ठान सम्पन्न हुआ।मां के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा वहीं सांस्कृतिक मंच पर अंतरविद्यालयी समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता खासी आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालयी बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शक मंत्रमुग्ध बैठे रहे। अंतर विद्यालयी समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम, रीना चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल द्वितीय, और सिटी मांटेसरी स्कूल तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में , राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज ने प्रथम, गोविंद मैमोरियल पब्लिक स्कूल ने द्वितीय और बीर शिवा स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तदुपंरात महोत्सव में पहली बार आयोजित महिलाओं की छपेली नृत्य प्रतियोगिता में नन्दा -सुनंदा महिला समूह ने प्रथम, बद्री व्यू महिला ग्रुप ने द्वितीय और नारी शक्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने पुरस्कार प्रदान किए। इससे पूर्व ऐपण , फैंसी ड्रेस, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राजेन्द्र पंत, गौरव भट्ट परम मेहरा, अभिषेक कांडपाल,दीपक पंत ने पुरस्कार प्रदान किए। अंतरविद्यालयी लोकनृत्य प्रतियोगिता में डा रजनी भट्ट, श्रीमती ज्योति साह और छपेली नृत्य प्रतियोगिता में सांस्कृतिक समिति उपाध्यक्ष राजेंद्र पंत निर्णायक रहे। संचालन दीपक पंत ने किया। सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि सोमवार एक सितंबर को सीनियर वर्ग की अंतरविद्यालयी समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता, उत्तराखंडी व्यंजन प्रतियोगिता, शकुनाखर और विवाह गीत प्रतियोगिताएं होंगी।













