रानीखेत में ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ मुस्लिम समुदाय ने निकाली तिरंगा बाइक रैली, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– आज रानीखेत मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा बाइक रैली निकालकर देश प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश दिया।  हाथ में राष्ट्रीय ध्वज, दिल में देशभक्ति का जज़्बा लेकर एकता और सद्भावना संदेश के साथ निकाली गई रैली में देशभक्ति से लबरेज नारे लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण व रक्तदान कर मनाया

बता दें कि इन दिनों घर-घर में तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। मुस्लिम समाज ने भी तिरंगा रैली के दौरान लोगों से अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाने का आह्वान किया।रैली में हिंदुस्तान ज़िंदाबादभारत माता की जय के नारे लगाए गए।
रैली के०ओ०एम०यू० स्टेशन से शुरू होकर विजय चौक, ज़रूरी बाजार होते हुए गांधी चौक पर समाप्त हुई।
रैली में सदर मो०इरफान, सोनू सिद्दकी, नईम खान, कामरान कुरेशी, मो० शाकिर, मो० अज़ीम, मो० अरबाज़, नावेद खान, मो० सईद, मो० दानिश, मो० जीसान, मो० अबरार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छावनी परिषद नहीं ले रहा बदहाल होते शास्त्री पार्क की सुध, शरारती तत्व कर रहे हैं लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति से छेड़छाड़
Ad Ad Ad