रानीखेत में विश्व हिन्दू परिषद ने पहलगाम में वीरगति को प्राप्त हिंदूओं को श्रद्धांजलि दी, हर्षवर्धन पंत विहिप के जिलाध्यक्ष व नवल पांडे नगर अध्यक्ष मनोनीत

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -विश्व हिन्दू परिषद जिला रानीखेत की बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए 28 हिन्दुओं को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा गया कि भारत के खिलाफ पाक जिहादी युद्ध का कठोरतम जवाब दिया जाना जरूरी है। नाम और धर्म पूछकर मौत के घाट उतारने की घटना अमानवीय है।बैठक में प्रखंड के दायित्व भी सौंपे गए।

बैठक में कहा गया कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में फिर सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। वक्ताओं ने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों की पैंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं हैं, उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया। यह घोर निंदनीय है।इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध और आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का जलवा, पांच स्वर्ण और तीन‌ कांस्य पदक हासिल किए

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत गैस गोदाम स्थानानंतरित किए जाने की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस ने केएमवीएन अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन, कहा- नगर से बाहर गोदाम स्थानानंतरित करने का होगा विरोध

बैठक की शुरुआत में प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश उत्तराखंड, प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र शर्मा और प्रदेश विशेष संपर्क प्रमुख गोपाल नयाल और जिला मंत्री और दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका रानीखेत चन्द्रा कोहली द्वारा सर्वसम्मति से हर्षवर्धन पन्त को विश्व हिन्दू परिषद जिला रानीखेत का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।।बैठक में नवल किशोर पाण्डेय को विश्व हिन्दू परिषद नगर रानीखेत का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।।

यह भी पढ़ें 👉  आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत में ए.डब्ल्यू.ई.एस. स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन

बैठक में दिगम्बर मनराल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश अधिकारी, पारस तिवारी, कुन्दन सिंह, विजय जीना,आशीष भट्ट, नवीन पंत, पंकज कुमार अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, रोहित नेगी , विजय बोरा, दर्शन सिंह मेहरा, मुकेश सती, विरेन्द्र अस्वाल, नीरज सिंह मेहरा, मोहित चौधरी,मनोज नैनवाल , ललित सिंह धपोला, मनोज कुमार अग्रवाल , हेमन्त, मनमोहन मेहरा, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।