जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज शेर की छात्रा कुमारी बबिता रावत ने जूनियर स्तर पर प्राप्त किया द्वितीय स्थान

रानीखेत -भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं उत्तराखंड बाल साहित्य संस्थान जनपद अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज शेर की छात्रा कुमारी बबिता रावत द्वारा जूनियर स्तर पर जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। समिति द्वारा छात्रा को प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न एवं पुस्तकें भेंट की गई।
उक्त प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जनपद के सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता सीनियर स्तर एवं जूनियर स्तर पर आयोजित की गई थी। सीनियर स्तर का शीर्षक हमारे गांव से शहरों की ओर पलायन तथा जूनियर स्तर का शीर्षक हमारे क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी था। संस्था द्वारा विद्यालय के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । संस्था स्तर का परिणाम निम्नवत है-
सीनियर स्तर-
१-राशि करायत कक्षा 10
२-ललित मोहन छिम्वाल वाल कक्षा 11
३-तनीषा कक्षा 11
जूनियर स्तर –
१-बबीता रावत कक्षा 8
२-खुशी कक्षा 6
३-दिव्या करायत कक्षा 8
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर दीपक बिष्ट, भंवर सिंह, डॉ भावना सिंह, कुलदीप कुमार, संजय कुमार लोहनी, ललित कुमार, श्रीमती गीता गोस्वामी, भुवन तिवारी, कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार जोशी, श्रीमती रोशनी चौहान, श्रीमती रितु, वीरेंद्र कुमार, हितेश कपिल, नरेंद्र सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।






