चौखुटिया में आपरेशन स्वास्थ्य आंदोलन के बीच शासन -प्रशासन आया हरकत में, स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं ने आंदोलन कारियों से वार्ता कर दस बिंदुओं पर बनाई सहमति

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – चौखुटिया में आपरेशन स्वास्थ्य के नाम से पिछले दो अक्टूबर से चल रहा जन आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा। भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारी भुवन कठायत को आज स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण प्रशासन ने उठाकर उप जिला चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती कराया। वहीं स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने तमाम मांगों पर आंदोलनकारियों से वार्ता कर सहमति बनाते हुए आंदोलन खत्म करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड एवं साईं सावित्री पब्लिक स्कूल ने महर्षि वाल्मीकि जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ से मनाई

स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ के के पांडे बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा डॉ एन सी तिवारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के साथ आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और उन्हें बताया कि शासन उनकी स्वास्थ्य सुविधाएं संबंधी मांगों पर गंभीर है और सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा ने आश्वस्त किया है कि अतिशीघ्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया को पचास बैड के साथ उच्चीकरण हेतु प्रक्रियागत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।साथ ही उप जिला चिकित्सालय रानीखेत से माह में एक या दो दिन विशेषज्ञ चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया जाकर मरीजों का उपचार करेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में एंबुलेंस और 108वाहन हेतु भी पत्राचार शुरू किया जाएगा।साथ ही उच्चीकरण होते ही डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था की जाएगी।इस तरह स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने आंदोलनकारियों के साथ दस‌ बिंदुओं पर सहमति बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया
Ad Ad