बीते दिनों मजखाली में पोल पर विद्युत खराबी ठीक करते वक्त करंट से झुलसे विद्युत कर्मी का निधन, ग्रामवासियों ने विद्युत महकमे के आगे ये मांगे रखी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – बीते दिनों मजखाली में विद्युत खराबी दुरस्त करने पोल पर चढ़े अस्थाई विद्युत कर्मी को करंट लगने के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। आज सुबह एम्स ऋषिकेश में विद्युत कर्मी की मौत हो गई।

बता दें कि ग्राम सभा एरोड़ निवासी संजय मेहरा अस्थाई बिजली कर्मी मजखाली में पोल पर विद्युत खराबी दुरुस्त करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।उन्हें उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहाँ आज प्रातः उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति की समीक्षा बैठक में रखा गया आय -व्यय का ब्यौरा, रह गई कमियों को अगले आयोजन में सुधारने का निर्णय

स्व. संजय मेहरा परिवार के भरण-पोषण करने वाले एकमात्र सदस्य थे। इससे पूर्व इनके दो भाइयों का भी निधन हो चुका है। इनके निधन से पूरा परिवार गहरे संकट और आर्थिक अभाव में आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति की समीक्षा बैठक में रखा गया आय -व्यय का ब्यौरा, रह गई कमियों को अगले आयोजन में सुधारने का निर्णय

ग्राम सभा एरोड़ एवं समस्त ग्रामवासियों ने विद्युत विभाग से मांग की है कि स्व. संजय मेहरा के परिवार को उचित मुआवज़ा एवं आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की जाए।परिवार के भरण-पोषण हेतु किसी एक सदस्य को नौकरी (संविदा/स्थायी) दी जाए।दुर्घटना की जाँच कर जिम्मेदारी तय की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ पुनः न हों। स्व मेहरा के निधन पर ग्रामवासियों ने शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

    यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा सुनंदा महोत्सव समिति की समीक्षा बैठक में रखा गया आय -व्यय का ब्यौरा, रह गई कमियों को अगले आयोजन में सुधारने का निर्णय

    Ad Ad