पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में आयोजित जनजातीय गौरव पखवाड़ा में विद्यार्थियों को जनजातियों की समृद्ध एवं गौरवशाली संस्कृति की जानकारी दी

ख़बर शेयर करें -

द्वाराहाट -पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों को जनजातियों की समृद्ध एवं गौरवशाली संस्कृति के बारे में अनेक जानकारियां दी गई।

विद्यार्थियों को जनजातीय समुदायों के इतिहास एवं महत्वपूर्ण व्यक्ति, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान, विभिन्न जनजाति लोक कलाएं , सांस्कृतिक विरासत, नृत्य संगीत एवं खान पान, वेशभूषा एवं आभूषण तथा परंपरा एवं त्यौहार आदि के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की विभिन्न जनजातियों जैसे जौनसारी, थारू, बोक्सा, भोटिया, राजी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंतिम दिवस 26 नवंबर 2024 को समापन समारोह का आयोजन किया गया । संपूर्ण पखवाड़े में की गई गतिविधियों को सारांश रूप में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा छात्रों ने इस संपूर्ण पखवाड़े में अर्जित ज्ञान को चिंतन मनन कर अपने शब्दों में व्यक्त किया। प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका नेगी द्वारा छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।इससे न केवल विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है अपितु उनके अभिव्यक्ति कौशल का भी विकास होता है।विद्यार्थी अपनी भावनाओं को नृत्य ,संगीत एवं नाटक के माध्यम से प्रस्तुत करने में सक्षम बनते हैं।प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास की सराहना की।कार्यक्रम में चित्रा पाण्डेय,माया मेहरा, किरन बिष्ट, आलिया सैफी, रेनू जोशी, रेनू तिवारी, प्रेमा जोशी, सुरभि पंत,प्रवीणा आर्या, ऋतु उपाध्याय, तनुजा आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।