उत्तराखण्ड में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाकर डेमोग्राफी चेंज का प्रयास करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाकर डेमोग्राफी चेंज का प्रयास करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस गंभीर प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला दर्ज

14 नवंबर 2025 को तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पाण्डे की तहरीर पर थाना हाजा में मुकदमा संख्या 259/2025 पंजीकृत किया गया। मामले में धारा 316(5)/318(4)/336(3)/338/61(2) BNS के प्रावधान लगाए गए।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल आरोपियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय हल्‍द्वानी का क्षेत्रीय केन्‍द्र रानीखेत व अध्‍ययन केन्‍द्र राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत 20व 21नवंबर को करेगा पुस्तक मेला आयोजित

मो. फैजान पुत्र फुरकान निवासी गोपाल मंदिर के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा
रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद, वार्ड 26 नई बस्ती, आस्ताना मस्जिद के पास, बनभूलपुरा
दिनेश सिंह दासपा पुत्र गोकरण सिंह, निवासी धामीपुरा (मुनस्यारी), हाल- सरकारी क्वार्टर हाईडिल गेट काठगोदाम, पद– T.G. Second, विद्युत विभाग
पूछताछ में बड़े खुलासे

🔹 मो. फैजान – फर्जी प्रमाण पत्रों का मास्टरमाइंड

फैजान ने स्वीकार किया कि उसने रईस अहमद के नाम से फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया।

आरोपी ने अन्य लोगों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर कई प्रमाण पत्र तैयार करने की भी बात कबूली।

रईस अहमद – आर्थिक लाभ देकर बनवाया फर्जी प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने किया 3 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले चार साइबर ठगों को गिरफ्तार

रईस ने माना कि उसने गलत दस्तावेज देकर फर्जी स्थाई निवास बनवाया।

इस फर्जी प्रमाण पत्र का उपयोग कर उसने अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाया।

🔹 दिनेश सिंह दासपा – बिजली विभाग का कर्मचारी भी शामिल

UPCL तिकोनिया कार्यालय में तैनात दिनेश ने माना कि वह फैजान को
15 वर्ष पुराने बिजली कनेक्शन की जानकारी और स्टाम्पयुक्त बिलों की कॉपियां उपलब्ध कराता था।

प्रति बिल ₹500/- लेने की बात स्वीकार की।

ये दस्तावेज फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने में इस्तेमाल होते थे।

अभियुक्तों पर पाई गई भूमिका

यह भी पढ़ें 👉  बीरशिवा स्कूल रानीखेत ने विकासखण्ड स्तरीय संस्कृत समूह नृत्य स्पर्धा में हासिल किया द्वितीय स्थान, स्कूल परिवार में खुशी

फैजान और रईस अहमद पर धारा 318(4)/316(5)/336(3)/338/61(2) BNS में अपराध सिद्ध पाए गए।

दिनेश सिंह दासपा पर धारा 318(4)/61(2) BNS के तहत साक्ष्य मिले।
तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।

हिरासत क्यों आवश्यक हुई?

साक्ष्यों को प्रभावित होने से रोकने हेतु

आगे अपराध रोकने हेतु

निष्पक्ष व गहन अन्वेषण के लिए आवश्यक पाया गया
जल्द ही सभी आरोपियों को अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।

गिरफ्तारी एवं कार्रवाई करने वाली टीम

थानाध्यक्ष सुशील जोशी

30नि0 जगवीर सिंह

30नि0 मनोज यादव

हे0कानि0 रमेश काण्डपाल

कानि0 104 शिवम कुमार

Ad Ad Ad Ad