उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती पर “करुणा कलेवर – करुणा का रूप लेती कला” चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत -उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर स्वतंत्र कलाकार प्रकाश पपनै द्वारा प्रस्तुत एक विशेष ऑनलाइन एकल चित्रकला प्रदर्शनी
“करुणा कलेवर – करुणा का रूप लेती कला” का शुभारंभ आज किया गया।यह प्रदर्शनी Matrika Art Gallery के मंच पर आयोजित की जा रही है।
https://matrikaartgallery.in/-online-exhibition

प्रदर्शनी एक महीने तक ऑनलाइन प्रदर्शित रहेगी,
जिसमें कुल ₹1.37 लाख मूल्य की चयनित पेंटिंग्स शामिल हैं।इस प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य कला के माध्यम से मानवता और करुणा के संदेश को फैलाना है।सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित कृतियों की बिक्री से प्राप्त 80% राशि हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों की सहायतार्थ
उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष में समर्पित की जाएगी,

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में माउंटेन टेरेन बाइकिंग (MTB) 3.0 का सफल आयोजन,149 प्रतिभागियों ने दिखाया रोमांच और फिटनेस का जज़्बा, रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने का संदेश

कलाकार प्रकाश पपनै कहते हैं“कला मेरे लिए केवल अभिव्यक्ति नहीं, बल्कि करुणा का रूप लेती साधना है।
जब प्रकृति और मनुष्य दोनों पीड़ा में हों,तो कलाकार का सृजन सौंदर्य से आगे बढ़कर सहारा बनना चाहिए।”Matrika Art Gallery, जो उत्तराखंड की पहाड़ियों से संचालित एक स्वतंत्र कला मंच है,
कला को करुणा और सामाजिक चेतना से जोड़ने के इस अभियान की मेज़बान बनी है।गैलरी का यह प्रयास है कि कला केवल देखने की नहीं, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बने।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह

प्रदर्शनी अवधि: 9 नवम्बर 2025 से 9 दिसम्बर 2025 तक
🌐 स्थान: ऑनलाइन
https://matrikaartgallery.in/-online-exhibition

कुल कलाकृतियाँ: ₹1.37 लाख मूल्य की चयनित पेंटिंग्स
दान उद्देश्य: बिक्री से प्राप्त 80% राशि उत्तराखंड मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु समर्पित
प्रस्तुति: कलाकार प्रकाश पपनै
मेज़बान: Matrika Art Gallery