छावनी परिषद‌ से मुक्ति के लिए धरना 237वें दिन भी जारी, राज्य‌ सरकार से इस बावत शीघ्र प्रस्ताव भेजने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत– छावनी परिषद से सिविल एरिया को पृथक कर रानीखेत -चिलियानौला नगरपालिका परिषद में विलय करने की मांग को लेकर आज 237वें दिन भी नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरनारत नागरिकों से इस बावत केंद्र को शीघ्र प्रस्ताव भेजने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  आसमां से बरसी आफत: कुमाऊं के मैदानी क्षेत्र में जल-भराव से बाढ़ जैसी स्थिति, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टुकड़ी बचाव कार्य में जुटी

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी की ।रानीखेत विकास संघर्ष समिति के बैनर तले छावनी से छुटकारा दिलाने की मांग को‌ लेकर यहां गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन आज भी बदस्तूर जारी रहा। आंदोलनरत नागरिकों ने छावनी परिषद से आज़ादी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की ।