जयदत वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी धूमधाम से मनाई गई
रानीखेत -स्व श्री जयदत वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत रत्न, संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी का उद्घोष करने वाले प्रेरणा स्रोत, भारतीय राजनीति के मर्मज्ञ, पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।
जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम और ऑनलाइन संगोष्ठी के माध्यम से स्व अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया। स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में रानीखेत महाविद्यालय में एन एस एस का एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ प्राची जोशी ने स्व अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्राचार्य द्वारा भारतीय राजनीति में प्रदर्शित अटल जी की अद्वितीय कार्यक्षमता तथा बुद्धिमत्ता से लबरेज़ उनके विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सत्यामित्र सिंह ने अटल जी के जीवन के विभिन्न महत्त्वपूर्ण पहलुओं को स्पष्ट किया। डॉ दीपा पांडे जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी ने अपने वक्तव्य में अटल जी के सरल परंतु मजबूत व्यक्तित्व को प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त करने का आह्वान किया। हर्षित नेगी, पारस अधिकारी, मानसी, मनीष आदि कई छात्र-छात्राओं ने अटल जी की कविताओं का पाठ कर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रो० पी०एन० तिवारी, डॉ० प्रसून जोशी, डॉ० निर्मला जोशी, डॉ० दीपा पांडे, डॉ०जेएस रावत, डॉ०बबीता कांडपाल(एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) डॉ०रेखा भट्ट(एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), डॉ० अपूर्वा जोशी, डॉ०किरन पंत आदि गणमान्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के द्वितीय दिवस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी: व्यक्तित्व, कृतित्व और विरासत’ विषय पर केंद्रित एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संगोष्ठी संयोजक डॉ०सत्यमित्र सिंह द्वारा आतिथ्य सत्कार की परंपरा का निर्वहन करते हुए आदरणीय मुख्य वक्ताओं का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया गया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा स्पष्ट की गई। संगोष्ठी के प्रारंभ में डॉ० मुकुल कुमार संगीत विभाग द्वारा प्रतीकात्मक मंगलाचरण एवं स्वागत गीत के रूप में अटल जी की कविता ‘आओ फिर से दिया जलाएं’ की संगीतमय प्रस्तुति ने श्रोतागणों का मन मोह लिया। संगोष्ठी के प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो० अरविंद जोशी समाजशास्त्र विभाग बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने अटल जी के तेजोपूर्ण व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत समाजशास्त्र विभाग हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश ने अपने वक्तव्य में अटल जी के कृतित्व व्यक्तित्व तथा उनकी विरासत पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के वक्ता के रूप में प्रोफेसर कुणाल कृष्णा राजनीति शास्त्र दौलत राम महाविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय ने अटल जी के राजनीतिक भव्य यात्रा को मंच के सम्मुख प्रस्तुत किया। सिक्किम विश्वविद्यालय से जुड़े वक्ता डॉ मनीष चौबे जी द्वारा वाजपेई जी के जीवन संघर्षों उनके सामाजिक राजनीतिक एवं साहित्यिक जीवन पर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात अंत में रानीखेत महाविद्यालय हिंदी विभाग प्रभारी डॉक्टर निर्मला जोशी द्वारा अटल जी के वैचारिक दर्शन पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया। अंत में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर पी एन तिवारी महोदय द्वारा सभी आमन्त्रित वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ सत्यमित्र सिंह, सहसंयोजक बबिता कांडपाल एवं डॉ रेखा भट्ट समन्वयक डॉ अपूर्वा जोशी का धन्यवाद करते हुए उनके कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, रेड क्रॉस टीम एवं महाविद्यालय के अधिकाधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।