चुनाव बहिष्कार को लेकर पांचवें दिन भी नागरिकों का जन जागरण अभियान जारी,कहा-नगर पालिका नहीं तो‌ वोट नहीं

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -रानीखेत विकास संघर्ष समिति ने छावनी सिविल एरिया को पृथक कर नगर पालिका में विलय करने सहित रानीखेत की अन्य लंबित मांगों का समाधान न होने पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन का बहिष्कार करने की घोषणा के क्रम में, पांचवे दिन भी समिति ने नगर के सदर बाजार, रोडवेज स्टेशन में चुनाव बहिष्कार को लेकर जन जागरण अभियान चलाया।

बृहस्पतिवार को रानीखेत विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने नगर में लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर जन जागरण जारी रखा। समिति के सदस्यों ने नागरिकों से नगर पालिका सहित पर्यटन विकास संबंधी मांगे पूरी न होने का हवाला देते हुए चुनाव बहिष्कार करने‌ की अपील की। जन जागरण अभियान में गिरीश भगत, खजान पांडे, अनिल वर्मा, दीपक साह,हरीश मैनाली, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, राजीव साह आदि शामिल रहे।