जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल रहे मुख्य अतिथि
रानीखेत -जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत का वार्षिकोत्सव समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल रहे।
इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने जौनसारी, गढ़वाली, पंजाबी,मराठी एवं गुजराती लोक नृत्यों के माध्यम से आंचलिक छटा बिखेरी । मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय के नृत्य, संगीत खेल-कूद व एकेडमिक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विद्यालय की उपलब्धियों पर प्राचार्य व विद्यालय परिवार को बधाई दी। इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य डी एस रावत ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डी सी जोशी, धनाक्षी पांडे, कल्पना त्यागी व रामकिशन छिमवाल ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट रूप में आर्मी पब्लिक स्कूल प्राचार्य कमलेश जोशी, नंदकिशोर गर्ग सहित विद्यालय के लाखन सिंह, ज्योति बोहरा,नेहा शर्मा, इफ्तार,सलीम ,मनदीप कौर,सुब्रता, अनुराधा शर्मा, दिव्या त्यागी व सभी शिक्षक शिक्षिकाएं , छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।