“जो असि मति पितु खाए कीसा,कहि अस बचन हँसा दससीसा” लालकुर्ती कुमपुर बाजार रामलीला में आठवें दिन अंगद रावण संवाद का शानदार मंचन
रानीखेत – लालकुर्ती कुमपुर बाजार रानीखेत में श्रीरामलीला का रात्रिकालीन मंचन जारी है। आठवें दिवस अंगद -रावण संवाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों ने श्रीरामलीला का आनंद उठाया।
लालकुर्ती कुमपुर बाजार श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला में हर दिन बड़ी संख्या में दर्शक श्रीरामलीला का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। आठवें दिवस अंगद -रावण संवाद का मंचन किया गया। प्रभु राम द्वारा रावण को संधि के लिए तैयार करने के लिए अंगद को लंका भेजा गया ताकि रावण युद्ध के बजाय संधि के लिए तैयार हो जाए, किंतु अंगद के कई मनाने के बाद भी रावण एक न माना। प्रभु राम की शक्ति के तौर पर अंगद द्वारा लंका में पद रोपते हुए बड़े बड़े योद्धाओं को चुनौती दी गई। इस दौरान पूरा संवाद आकर्षण का केंद्र रहा।रावण के किरदार को निर्मल कुमार ने अपने शानदार अभिनय से जीवंत बनाया वहीं अंगद के किरदार में अनिल चौधरी ने भी अपने संजीव अभिनय से खूब तालियां बटोरी।इसके अलावा रावण विभीषण संवाद,सेतु निर्माण,श्री राम की शिव पूजा जैसे प्रसंग भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर श्री रामलीला में चंद्र राव, अभिषेक, अर्जुन पंत,विराट कुमार,निर्मल कुमार, मुन्ना लाल ,वसीम अकरम , प्रवेश कुमार,वेद प्रकाश गौरी, रामेश्वर गोयल ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया।