रानीखेत में केआरसी के सौजन्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की काउंसलिंग के लिए हुआ कार्यक्रम , संयुक्त मजिस्ट्रेट ने दी विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी जानकारियां
रानीखेत– केआर सी रानीखेत द्वारा आज एनडीए एवं समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु काउंसलिंग व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के 150 विद्यार्थियों ने शिरकत की।
संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल के प्रयासों से आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत, मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत,नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत, छावनी इंटर कॉलेज रानीखेत के कुल 150 से अधिक बालक और बालिकाओं ने एनडीए एवं समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु काउंसलिंग व भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत दीवान सिंह हॉल में प्रेरक फिल्म, के0आर0सी संग्रहालय एच0आर0डी0सी, सेंट्रल लाइब्रेरी, युद्ध स्मारक स्मारक आदि का भ्रमण किया। इसी श्रृंखला में बालक और बालिकाओं को एनडीए मैं आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही ग्रेजुएशन के बाद आर्मी में जाने के लिए विभिन्न प्रकार के टेक्निकल एंट्री, सीडीएस परीक्षा के बारे में जानकारी दी। कुमाऊं और नागा रेजीमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने अपने महत्वपूर्ण समय में से कुछ समय निकालकर के0आर0सी0 म्यूजियम में छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर आर्मी के लिए प्रेरित किया। अंत में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल ने छात्र एवं छात्राओं से आज के ट्रिप का फीडबैक लिया और बताया भविष्य में विभिन्न विद्यालयों के इच्छुक छात्र/ छात्राओं को जो आर्मी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 शिवराज सिंह बिष्ट ने कुमाऊं और नागा रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव विशिष्ट सेवा मेडल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत वरुणा अग्रवाल का शिक्षा विभाग की तरफ से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री मनमोहन देव, अजय चंद, डीसी कोहली, निर्मल जोशी, पूनम पलडिया, डॉ ज्योति कपिल आदि ने प्रतिभाग किया।