संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के सम्मान में भावभीनी विदाई समारोह आयोजित

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत:संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद (IAS) के संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून के रूप में स्थानांतरण होने पर विकासखंड ताड़ीखेत के शिक्षकों द्वारा एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एवं ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट की उपस्थिति में राहुल आनंद को शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र समर्पित कर ससम्मान विदाई दी गई।

ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए संवेदनशील प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में “नव चेतना सामान्य ज्ञान कार्यक्रम” जैसी अभिनव पहल ने विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनके मार्गदर्शन ने शिक्षा जगत का मनोबल ऊँचा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व हिंदू परिषद ने अनैतिक वारदातों की ओर दिलाया डीएम का ध्यान, सघन सत्यापन अभियान चलाने की उठाई मांग

राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव अहलावत ने श्री आनंद के प्रयासों को विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और ज्ञान के क्षेत्र में सकारात्मक दिशा देने वाला बताया।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में बिगडै़ल आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की गुहार जिलाधिकारी के समक्ष पहुंची, जिलाधिकारी ने गौ सदन बाजपुर भेजने के लिए किया निर्देशित

राजकीय इंटर कॉलेज शेर के प्रधानाचार्य दीपक बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री आनंद के शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्वयं संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि “जो शैक्षिक मुहिम अभी प्रारंभ हुई है, वह निरंतर जारी रहनी चाहिए और शिक्षा के प्रति यह जागरूकता ही समाज का सच्चा विकास है।” उन्होंने आईआईटी मद्रास में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज भुजान की छात्रा पीहू राठौर को विशेष रूप से बधाई दी, जिसे सभी ने करतल ध्वनि से सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी के धराली में आसमानी तबाही, साठ से अधिक लोग लापता, बीस सेकेंड में सबकुछ तबाह,देखें वीडियो

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य शिक्षकों में कुलवंत सिंह, देवेंद्र सिंह नेगी, कमल ढैला, आशीष, श्रीमती विमला बिष्ट, श्रीमती मीरा नेगी, श्रीमती पूनम बोरा आदि शामिल रहे।

Ad Ad