रानीखेत: बेटियां हर क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर रही हैं। बात करें उत्तराखंड की तो यहां कि बेटियां लगातार देश दुनिया में देवभूमि का नाम रोशन कर रही है।
सेना से लेकर पुलिस तक में आज पहाड़ की बेटियों ने डंका बजाया है, वहीं बालीवुड से लेकर खेल के मैदान और देश के बड़े पदों पर बेटियों ने एक बड़ी जिम्मेदारी उठाई है। बेटियों को थोड़ा प्रोत्साहन के पंख दीजिए वे सफलता के फलक पर ऊंची उड़ान भरने को बेताब हैं।
ऐसी ही बेटी है कनिष्का बिष्ट जो तीन दिन बाद 47वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल नेशनल (अंडर-14) टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।
47वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप 14 नवम्बर से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में होने जा रही है। कनिष्का बिष्ट मूल रूप से जमीनी पार गांव (तिपोला के पास)विकास खंड द्वाराहाट की रहनेवाली हैं।उनकी इस सफलता से गांव क्षेत्र में खुशी का वातावरण है।