रानीखेत निवासी करन बुधानी उत्तराखंड स्टेट स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप 2025 में रहे अव्वल, खेलप्रेमियों ने दी बधाई

रानीखेत -इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन एवं इंडियन स्ट्रांग मैन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वाराआयोजित उत्तराखंड स्टेट स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप 2025 (19 जुलाई से 20 जुलाई) में रानीखेत निवासी करन बुधानी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
ऑफिसर्स क्लब यमुना कॉलोनी देहरादून में आयोजित स्टेट स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप 2025 में करन ने लॉग प्रेस 9 रैप्स 30 सेकेंड्स में,सिंगल आर्म डंबल प्रेस 12 रैप्स
36 सेकेंड्स और योक वॉक कैरी 160 kg 50 मीटर 30 सेकेंड्स में हासिल किए।
बता दें कि यहां गनियाद्योली निवासी आनंद बल्लभ बुधानी और श्रीमती गीता बुधानी के पुत्र करन इसके पूर्व भी अपने प्रशिक्षक अक्षु नवानी के मार्गदर्शन में अनेक चैम्पियनशिप जीत चुके हैं।उनकी निरंतर सफलता पर खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।






