आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत में कारगिल विजय दिवस बड़े गौरव, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रातःकालीन सभा में चारों सदनों के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और देशभक्ति प्रतिज्ञा के साथ हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु अपने संकल्प को दोहराया। इसके उपरांत छात्रों द्वारा स्वरचित देशभक्ति कविताओं का भावपूर्ण पाठ किया गया, जिसने वातावरण को देशप्रेम से भर दिया।

ऑपरेशन विजय एवं भारतीय सेना पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता ने छात्रों के ज्ञान और जागरूकता की परीक्षा ली। विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति समूह गान ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत,तार में करंट की अफवाह से मची भगदड़

एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण एवं कर्तव्यपरायणता का संदेश दिया।

इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से देशभक्ति को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
🥇 नीलकंठ हाउस – अंकित पांडे, मालविका महरा, मेघा राणा
🥈 त्रिशूल हाउस – सुजल कैरा, आस्था वानी सक्सेना, अदिति तिवारी
🥉 कामेट हाउस – रक्षित ,मल्विका मेहरा, तनिष्का, आर्यमान सिंह

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी से कार चालक ने की छेड़छाड़,कूद कर बचाई जान

कार्यक्रम के दौरान वीरगाथा वाचन एवं संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने कारगिल के वीर शहीदों की प्रेरक कहानियाँ साझा कीं और राष्ट्र सेवा, सैन्य बलों तथा देशभक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों श्री प्रेम सिंह (पीजीटी हिंदी) द्वारा प्रस्तुत उद्बोधन एवं देशभक्ति गीत, तथा श्री हेम पंत (पीजीटी कंप्यूटर विज्ञान) द्वारा दिया गया भावनात्मक भाषण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना के साहस, त्याग और देश की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया गया,कांग्रेस प्रदेश करन माहरा ने की पूजा अर्चना

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण श्री हेमंत सम, स्मिथ त्रिभुवन कांडपाल, गरिमा भंडारी, देव सिंह बिष्ट, कमल पांडे, गीता लुंठी, दर्शना शाह, लक्ष्मी नेगी, शांति पंत, दिनेश पाठक सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन गांधी चौक से विजय चौक (सोमनाथ मैदान) तक निकाले गए कैंडल मार्च के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षकों ने भाग लेकर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad Ad