बीरशिवा स्कूल रानीखेत में कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया

रानीखेत -बीरशिवा स्कूल रानीखेत में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का रूप धारण कर फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। आज इस अवसर पर विभिन्न सदनों द्वारा कविता पाठ प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि कारगिल युद्ध विजेता सूबेदार मेजर पुष्कर सिंह रावत को विद्यालय द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सूबेदार मेजर श्री पुष्कर सिंह रावत द्वारा बच्चों को कारगिल युद्ध की गाथा और अपने अनुभव के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे द्वारा विद्यार्थियों को कारगिल युद्ध के बारे में बताया गया एवं बच्चों से देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की अपील की गई। विद्यालय परिसर में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा देश गीत गाया गया और विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रबंधक श्री तिलक तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, श्री निरूपेंद्र तलवार एवं श्रीमती मुस्कान तलवार द्वारा बच्चों से अपने देश की सेवा में तत्पर रहने का आग्रह किया गया एवं कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दीं।



