गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत – गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड तथा साईं सावित्री पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया।

विद्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की शौर्यगाथा को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालयों की अध्यापिकाओं तथा छात्र -छात्राओं द्वारा भाषण और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।कक्षा 2 के छात्र प्रिंस बिष्ट ने सुंदर कविता के माध्यम से शहीदों को नमन किया। अध्यापिका मिस हिमांशी, मिस दिव्या तथा कक्षा 6 की छात्रा सानवी बिष्ट ने कारगिल युद्ध का सारगर्भित विवरण देते हुए वीरता और बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला।छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने इस दिवस को विशेष बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव ड्यूटी कर लौट रही महिला मतदान अधिकारी से कार चालक ने की छेड़छाड़,कूद कर बचाई जान

विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती रमा माहरा ,प्रधानाचार्या सुश्री रितिका काण्डपाल तथा श्रीमती ममता नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की गाथा आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कार्यक्रम में चीफ़ सेक्रेटरी श्रीमती कल्पना नेगी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती वीना नेगी, श्रीमती रेखा जोशी तथा श्रीमती पुष्पा बिष्ट, समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में 6 लोगों की मौत,तार में करंट की अफवाह से मची भगदड़
Ad Ad