वीरशिवा स्कूल रानीखेत के बच्चों और अभिभावकों के लिए खुशखबरी, अब बच्चे यहीं कर पाएंगे JEE (Mains व Advanced) और NEET की तैयारी

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -आज NNDM बीरशिवा स्कूल में आज पेरेंट्स टीचर मीटिंग में बताया गया कि बीरशिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आने वाले सत्र में यानी मार्च 2024 से एक्स्ट्रामार्क्स लर्निंग एप के माध्यम से अपने बच्चों को सभी क्लासरूम में स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ साथ online माध्यम से विद्यालय कक्षा में ही दिल्ली से, extramarks के शिक्षकों को जोड़ते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारियां भी कराएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सीजन की पहली बारिश ने रानीखेत चिकित्सालय के सीएम एस कार्यालय को किया पानी-पानी, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर किया निरीक्षण (देखें वीडियो)

यह कक्षाएं लाइव होंगीं जिसमें छात्र दूर बैठे शिक्षको से सीधा बात कर अपनी शंका का समाधान पूछ सकता है, इससे इस सत्र में पहाड़ के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मैदानी क्षेत्रों में पलायन नही करना पड़ेगा। एक्स्ट्रामार्क्स लर्निंग एप से आए अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों से बहुत ही अच्छा सहयोग मिल रहा है और यह कक्षाएं मार्च 2024 से विद्यालय में लागू की जा रहीं है। जनवरी 2024 में शीतकालीन अवकाश के दोरान, विद्यालय में इसके लिए प्रत्येक कक्षा में नए पेनल बोर्ड लगाये जा रहे हैं जोकि अत्याधुनिक तकनीक से बने हैं और विद्यालय को अन्य तकनीकी रूप से और भी ज्यादा विकसित किया जा रहा है।
दसवीं और 12वी कक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं में भी छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियां इसी माध्यम से करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश