कुमाऊं मंडल विकास निगम ने संविदा कर्मियों को दिया पारिश्रमिक वृद्धि का तोहफा
 
                नैनीताल:कुमाऊं मंडल विकास निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का एक अप्रैल 2022 से पारिश्रमिक बढा़ए जाने का आदेश जारी हुआ है।इससे एक ओर जहां संविदा कर्मियों को राहत मिलेगी वहीं निगम के ऊपर 70 लाख रुपए वार्षिक व्ययभार पड़ेगा।मौजूदा समय में निगम में 595 संविदा कर्मचारी कार्यरत हैं।
कुमाऊं मंडल विकास निगम ने आज से संविदा कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में वृद्धि की है।तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 1200 रूपए और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 800रुपए प्रतिमाह की वृद्धि की गई है।इस बावत कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह भंडारी ने आदेश जारी किया है।जिसमें कहा गया है कि पारिश्रमिक में वृद्धि की स्वीकृति आगामी निदेशक मंडल से प्राप्त की जाएगी।

 
 
 

 
                                         
                                         
                                         रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारियों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर रानीखेत डिपो में किया धरना-प्रदर्शन                                 पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर  डीएनपी स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी व वॉलपेटिंग प्रदर्शनी आयोजित