बीरशिवा विद्यालय के कुणाल जोशी ने कक्षा 10वीं में पुनः जांच प्रक्रिया के बाद सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय में बनाया प्रथम स्थान

रानीखेत- वीर शिवा स्कूल के छात्र कुणाल जोशी ने सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में 96.6% हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया।
इससे पहले जब सीबीएसई का रिजल्ट घोषित हुआ था कुणाल जोशी के 96.2% थे और उनका विद्यालय में दूसरा स्थान था वह अपने गणित के अंको से सहमत नहीं थे तो उन्होंने सीबीएसई में गणित की उत्तर पुस्तिका को पुनः जांच के लिए आवेदन किया जिसमें उनके गणित के एक सही प्रश्न में अंक नहीं दिए गए थे । उनके कठिन परिश्रम की जीत हुई और उन्होंने गणित में 99% अंक प्राप्त किया और इसी के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
छात्र की उपलब्धि पर विद्यालय और उनके परिवार में खुशी का माहौल है और
समस्त विश्वविद्यालय परिवार में छात्र की उपलब्धि पर उनको बधाइयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार,श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार,अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार उनकी धर्मपत्नी मुस्कान ,अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे और प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी
ने कुणाल को उनकी सफलता हेतु बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

