बीरशिवा स्कूल चिलियानौला के छात्र कुणाल जोशी ने भारतीय गणित ओलम्पियाड क्वालिफायर परीक्षा 13वीं रेंक के साथ उत्तीर्ण की

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत– एन एन डी एम बीरशिवा स्कूल, चिलियानौला (रानीखेत) के कक्षा- दसवीं में अध्यनरत छात्र कुणाल जोशी ने भारतीय गणित शिक्षक संघ (MTA) व होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र (HBCSE) द्वारा आयोजित परीक्षा, भारतीय गणित ओलंपियाड क्वालीफायर (IOQM) की परीक्षा में 13वीं रेंक के साथ उत्तीर्ण की। तथा उनका चयन अगले चरण की परीक्षा RMO ( Regional Mathematics Olympiad) के लिए हो गया है।
छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय और अपने माता – पिता को दिया है। उनकी माता श्रीमती हिमानी जोशी गृहणी है व पिता श्री भारत भूषण जोशी अध्यापक के पद पर कार्यरत है।
कुणाल जोशी की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी व समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं ने उन्हें बधाई और आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रबंधक श्री तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा तलवार, श्री निरुपेंद्र तलवार व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मुस्कान तलवार ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई व अग्रिम परीक्षा के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।