-स्व जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न
रानीखेत -स्व जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आज महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रोफ़ेसर अनिल जोशी तथा प्रोफेसर जया पांडे उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।साथ ही उन्होंने एनसीसी एवं एनएसएस में विशेष योगदान देने वाले स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य चुनने एवं उसकी प्राप्ति हेतु सतत रूप से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। उनके स्तर से छात्र छात्राओं को यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए संपर्क करने का आश्वासन दिया गया।
विज्ञान संकाय में कुमारी ज्योति, हरगोविंद सती, मोनू रावत, पूजा भट्ट, ऋतिक कांडपाल वाणिज्य संकाय में राधिका अग्रवाल, कला संकाय में प्रेरणा शाह, नेहा जोशी, भावना मेहरा, कुमारी दिशा, कुमारी शोभा, संजय टम्टा, प्रियंका अधिकारी और आशा गोस्वामी, बीए में सर्वोच्च अंक विद्या जलाल बीएससी में सर्वोच्च अंक रिचा चौधरी बीकॉम में निधि मेहरा तथा बीएड में सर्वोच्च अंक निशा पांडे ने प्राप्त किए। इस कार्यक्रम के समारोहक डॉक्टर निर्मला जोशी तथा सह समारोहक डॉक्टर पारुल भारद्वाज रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र संघ का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रभात रावत, उपाध्यक्ष मनोज सिंह, छात्र उपाध्यक्ष रितिका आर्य, महासचिव प्रदीप कुमार, उप सचिव भास्कर मेहरा, कोषाध्यक्ष विकाश कुमार, सांस्कृतिक सचिव शैलजा मसीह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मनीष जोशी के द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्षभर सहयोग प्रदान करने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।