राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -भारत सरकार के “आओ हम सब योग करें” अभियान के अंतर्गत दिनांक 24 मई 2024 से 21 जून 2024 तक प्रतिदिन प्रात: 7:00 बजे से 8:00 तक महाविद्यालय परिसर में नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त योग शिविर में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण, व समस्त जन सामान्य को आमंत्रित किया गया है । आज इस नि:शुल्क योग शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा किया गया तथा अपने अभिभाषण में योग से निरोगी होने के आयामों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ रुचि साह द्वारा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं प्रतिभागिता और अधिक बढ़ाने की अपील की गई। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय कैंपस अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग की प्रशिक्षु कु० पायल बिष्ट द्वारा योगाभ्यास कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन फल्दाकोट ने प्रीति गोस्वामी को किया सम्मानित,कहा सैनिक परिवारों का बढ़ाया सम्मान