विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया 2.47करोड़ लागत की बिल्लेख पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत निर्माणोन्मुख बिल्लेख पेयजल पंपिंग योजना का आज विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने शिलान्यास किया। 2.47 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस पेयजल पंपिंग योजना से धूराफाट पट्टी क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत:अब डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड यानी डीएसी नंबर देने पर ही मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

शिलान्यासित पेयजल पंपिंग योजना से ग्राम बिल्लेख व बयेडी़ के तोक त्याग सहित अनेक गांव लाभान्वित होंगे। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से कराने की दिशा में वे कृत संकल्प हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोडा़ जनपद‌ में‌ बारिश की संभावना के चलते कल 4जुलाई को भी विद्यालयों में रहेगाअवकाश

इस दौरान‌ क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्बा दत्त उप्रेती, पूर्व प्रधान गीता देवी, गोपाल दत्त,हेम चन्द्र, कैलाश उप्रेती, ज्वाला दत्त, गौरी दत्त,तारा उप्रेती, भुवन चंद्र,प्रयाग दत्त, सुनील सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चंद्र उप्रेती ने किया।