पी जी कॉलेज रानीखेत में 12दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन “उद्यमिता: अवसर एवं चुनौतियां” विषय पर व्याख्यान

ख़बर शेयर करें -


रानीखेत स्व जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में “देवभूमि उद्यमिता योजना” अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा “उद्यमिता: अवसर एवं चुनौतियां” विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से वृहद व्याख्यान दिया।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापारियों के विरोध के बाद छावनी परिषद ने 15दिनी मेले को 8 दिन में समेटने का लिया निर्णय,केवल खान-पान व हस्तशिल्प के लगेंगे स्टॉल्स

जिसमें उन्होंने मार्केट गैप आईडेंटिफिकेशन, इनोवेशन और टेक्निकल एडवांसमेंट के साथ-साथ मार्केटिंग स्ट्रैटेजिस, जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा की। इसके पश्चात द्वि-दिवसीय मेगा स्टार्टअप सम्मिट जो कि दून विश्वविद्यालय में आयोजित हुई थी, के प्रतिभागी पारस खत्री ने अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम के तृतीय दिवस (03) पर समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा “सेल्फ एसेसमेंट एंटरप्रेन्योरशिप एक्टिविटी” में प्रतिभाग किया गया। जिसके द्वारा उनको उद्यमिता की विशेष संभावनाएं रानीखेत के संदर्भ में जानने का अवसर मिला। इस रोचक सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा एकल, युगल एवं मिश्रित टीमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान डॉ निहारिका सिंह बिष्ट, डॉ नीतिका, डॉ शीतल चौहान, डॉ आस्था अधिकारी, डॉ निष्ठा शर्मा, डॉ किरन चौहान एवं समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में पडौली कम्पाट में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए प्रशासनिक कवायद फिर शुरू,जिला क्रीड़ा अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण