राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
रानीखेत -स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ रानीखेत एवं परिवहन विभाग उत्तराखंड कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन रानीखेत के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय व्याख्यान शिविर का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय व्याख्यान शिविर का विषय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम रहा । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस, एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय में पठन-पाठन करने वाले अधिकांश विद्यार्थियों एवं छात्र संघ पदाधिकारियों छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित रौतेला ,छात्रा उपाध्यक्ष संध्या सचिव गौरव ने भी प्रतिभाग़ किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री मुकेश चंद जोशी उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों से सभी को अवगत कराया ।उन्होंने लाइसेंस संबंधी, चालान संबंधित, सड़क दुर्घटना एवं ट्रैफिक नियम आदि प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के ऊपर अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर निर्मला जोशी हिंदी विभाग, डॉ प्राची जोशी वनस्पति विज्ञान विभाग ,डॉक्टर प्राची जोशी वनस्पति विभाग, डॉक्टर रश्मि रौतेला रसायन विज्ञान विभाग उपस्थित रहे। एवं निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर्ताओं की सूची जारी की गई। जिसमें प्रथम स्थान में पारस , द्वितीय स्थान आशीष,एवं तृतीय स्थान में गौरव तिवारी को पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी हेलमेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में सभी उपस्थित प्राध्यापकों छात्र-छात्राओं मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया । सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की बात कही एवं भविष्य में महाविद्यालय में इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन होते रहने की बात कही । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता कांडपाल द्वारा सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में परिवहन विभाग रानीखेत द्वारा पुरस्कृत छात्राओं को हेलमेट प्रदान किए गए एवं इसके अतिरिक्त 100 पंपलेट एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों को एवं प्राचार्य महोदय को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। एवं साथ ही डायरी प्रदान की गई महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर पीएन तिवारी द्वारा आयोजक मंडल के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और सभी को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई।

राजकीय महाविद्यालय रानीखेत में सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित
किसान न्याय यात्रा रोकने के खिलाफ किसानों का देहरादून में धरना प्रदर्शन आरम्भ, सरकार के खिलाफ नारेबाजी