राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन,दी कानूनी जानकारियां
रानीखेत-राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छात्र -छात्राओं को विभिन्न सामाजिक अपराधों को लेकर विधिक जानकारियों से वाबस्ता किया गया।
शिविर में सिविल जज रानीखेत श्रीमती जसवीर कौर ने मौजूद छात्र -छात्राओं और बीएड प्रशिक्षुओं को घरेलू हिंसा,बाल यौन शौषण, पोक्सो एक्ट, नशे के दुष्परिणाम एवं वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए बूढ़े माता-पिता व वृद्ध जनों की सेवा का आह्वान किया। महिला कांस्टेबल रितु कोरंगा द्वारा सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने तथा साइबर क्राइम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। पीएलवी मो वसीम द्वारा भी छात्र -छात्राओं को अनेक कानूनी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में जिज्ञासु छात्रा खुशनुमा और उजमा रानी ने सिविल जज से से सवाल पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया।
कार्यक्रम का संचालन शंभू गिरि गोस्वामी द्वारा किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य नरेश त्रिपाठी द्वारा सिविल जज व अन्य अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक बहादुर सिंह बिष्ट,मनोज कुमार, श्रीमती दीपा आर्या, कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र सिंह राणा, आदि मौजूद रहे।