मां दुर्गा पूजा महोत्सव गांधी चौक में अंतरविद्यालयी भजन गायन प्रतियोगिता, एकल मुकाबले में एपीएस और युगल में बीरशिवा स्कूल प्रथम

रानीखेत- मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा बुधवार को गांधी चौक स्थित दुर्गा पंडाल में अंतरविद्यालयी भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।एकल एवं युगल वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल और बीरशिवा स्कूल अव्वल रहे।
अंतरविद्यालयी भजन गायन प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी।एकल वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल प्रथम,बीर शिवा स्कूल द्वितीय और रानीखेत (मिशन)इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे।युगल वर्ग में बीरशिवा स्कूल प्रथम,सिटी मांटेसरी स्कूल द्वितीय और रानीखेत (मिशन) इंटर कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को मां नंदा -सुनंदा महोत्सव समिति संरक्षक हरीश लाल साह, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन पंत, नगर अध्यक्ष नवल किशोर पांडेय, विश्व हिन्दू परिषद विभाग संयोजिका चंद्रा कोहली, उपाध्यक्ष दिगम्बर मनराल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश आर्य, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष यतीश रौतेला ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता विश्व हिन्दू परिषद के प्रायोजकत्व में संपन्न हुई।प्रतियोगिता में संगीत क्षेत्र से जुड़े संजय लुंठी और दर्शन बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संचालन दीपक पंत ने किया। मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष अजय कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गौरव तिवारी, नरेश अग्रवाल, नीरज तिवारी,सौरभ अग्रवाल,संजय पंत, मीनाक्षी पंत आदि लोग मौजूद रहे।
दो वर्गों में आयोजित भजन गायन प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल, बीरशिवा स्कूल, छावनी इंटर कॉलेज, रानीखेत इंटर कॉलेज, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अशोक हाल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल, राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी स्कूल, श्रीराम मंदिर संस्कृत विद्यापीठ ने प्रतिभाग किया।








