रानीखेत में मां नंदा-सुनंदा महोत्सव 28अगस्त से 3सितंबर तक, मेला भी होगा आयोजित

रानीखेत – 135वें मां नंदा -सुनंदा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर महोत्सव समिति की बैठक में तिथिवार कार्यक्रम तय किए गए। महोत्सव का आयोजन 28अगस्त से 3सितंबर तक होगा। बैठक में इस बार भी राजपुरा मैदान में मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में तय हुआ कि 28अगस्त पंचमी के दिन प्रातः नौ बजे माधव कुंज राय स्टेट से कदली वृक्ष लाए जाएंगे जिनसे उसी दिवस मूर्ति निर्माण शुरू किया जाएगा।31अगस्त को अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा -सुनंदा देवी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसी दिन पूर्वाह्न से अंतरविद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता शुरू होगी। पूर्व वर्षों की भांति महिलाओं की झोड़ा प्रतियोगिता, मेहंदी,ऐपण , चित्रकला, कुमाऊनी व्यंजन,मांगल गीत, विवाह गीत,फैंसी ड्रेस, पारम्परिक परिधान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। 3सितंबर को मां नन्दा सुनंदा का डोला भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा के साथ निकलेगा। स्कूली सांस्कृतिक शोभा श्री शिव मंदिर से आरम्भ होगी।
बैठक में सभी आयोजनों के लिए अलग-अलग समितियां बनाने, प्रायोजक तलाशने, मेला आयोजन के अगस्त प्रथम सप्ताह में बैठक में मेला संचालकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में हरीश लाल साह ,विमल सती, अनिल वर्मा, मुकेश साह, प्रमोद कांडपाल, राजेन्द्र पंत, दीपक पंत,मोहिल साह, गौरव भट्ट,गौरव तिवारी, पंकज साह, सौरभ अग्रवाल, अभिषेक कांडपाल, दीपक बिनवाल, केवलानंद,मो आबिद आदि मौजूद रहे।