मां नंदा -सुनंदा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ,नवोदय और‌ माउंट सिनाई ने जीते प्रारम्भिक मुकाबले

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत -मां नंदा सुनंदा महोत्सव रानीखेत के अंतर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व प्रधान एरोली जगदीश सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि खेल अनुशासित जीवन में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर रानीखेत के कई खेल प्रेमी मौजूद थे। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक भूपेंद्र परिहार ने बताया कि इसमें कुल 17 टीम में भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए पहले मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में रानीखेत इंटर कॉलेज को 21-8 19-21 11-21 से पराजित किया। दूसरे मैच में माउंट सिनाई ने मिशन इंटर कॉलेज को 21 -9 21 -14 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ज़ैदउद्दीन का जनपद से स्तर पर चयन, फुटबॉल के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं ज़ैदउद्दीन

मैच के मुख्य निर्णायक अविरल देव ,तपेश कोरंगा व लाइनमैन अविनाश जोशी और योगेश पांडे रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के सहसंयोजक मनमोहन देव, दीपक पंत, चंदन कार्की, विपुल पवार, कमल भट्ट, इकबाल सिद्दीकी, हेम भट्ट, कमल पांडे ,ललित रावत भारत पांडे ,बृजेश जोशी आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में कदली वृक्षों की शोभायात्रा के साथ 134 वां मां नंदा-सुनंदा महोत्सव शुरू, आज से होगा मां की मूर्तियों का निर्माण कार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *