राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में मानसी,रेनू और संजना रहे अव्वल

रानीखेत – शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के संस्कृत विभाग द्वारा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में संस्कृत विभाग में सभी छात्र-छात्राओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉक्टर कुसुम लता डॉक्टर हिमानी एवं विभाग प्रभारी डॉ बबीता कांडपाल सम्मिलित रहे । श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा नैतिक मूल्यों पर्यावरण सरंक्षण, शिक्षा, मित्रता आदि शीर्षकों पर श्लोक सुनाए तथा उनकी सुंदर व्याख्या प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्नातक पंचम सेमेस्टर की छात्रा मानसी तिवारी, द्वितीय स्थान पर स्नातक पंचम सेमेस्टर की रेनू एवं तृतीय पुरस्कार संजना पांडे तथा सांत्वना पुरस्कार हिमांशी आर्या ने प्राप्त किया । संस्कृत विभाग द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को संस्कृत विषय के ज्ञान एवं विषय के प्रति उत्साह वर्धन संस्कृत के संवर्धन हेतु यह कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर बबीता कांडपाल एवं सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रभारी डॉक्टर बबीता कांडपाल द्वारा प्राचार्य एवं निर्णायक मंडल का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।