स्वर्गीय श्री दत्त वैला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में संविधान दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम
रानीखेत -स्वर्गीय श्री दत्त वैला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के समक्ष राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम् के सामूहिक गान से हुई।
सामूहिक गान के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने वन्देमातरम् गीत के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान देशवासियों में देशभक्ति, समर्पण और एकता की भावना जागृत करने में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।
इसके पश्चात महाविद्यालय के सभागार में संविधान दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया l विचार गोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो0 पुष्पेश पांडे द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि पिलखोली जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार रहे l राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० बृजेश कुमार जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया l
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों के स्वागत तथा संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉo भीम राव अम्बेडकर व संविधान निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले सभी विद्वान मनीषियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया l विभागीय प्राध्यापक डॉo धीरज सिंह खाती ने भारतीय संविधान की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला l राजनीति विज्ञान के शोधार्थियों कृति डालाकोटी एवं अमन बोरा ने संविधान निर्माण के उद्देश्यों एवं यात्रा को रेखांकित किया l विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने संविधान के विभिन्न पक्षों—जैसे मूल अधिकार, कर्तव्य, लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक व्यवस्था—पर अपने विचार व्यक्त किए, जिससे छात्रों में संविधान के अध्ययन व समझ को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिली। अँग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ० बरखा रौतेला ने संविधान में वर्णित शिक्षा के अधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला l अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात् प्राचार्य द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संविधान शपथ भी दिलायी गई l
राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से विचार गोष्ठी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन वक्ताओं क्रमशः मानसी फुलोरिया ,शगुन पंत, नैना परगाई को पुरस्कृत किया गया,तथा सांत्वना पुरस्कार कुo नेहा जोशी को दिया गया l पुरुस्कार वितरण प्राचार्य प्रोo पुष्पेश पांडे एवं मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l निर्णायकों की भूमिका में भौतिक विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉo किरन पंत एवं डॉo स्तुति जोशी रहे l
अंत में संविधान में वर्णित अधिकार के साथ-साथ कर्तव्यों के महत्व रेखांकित करते हुए आभार प्रदर्शन राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. पूजा बोहरा द्वारा किया गया।





स्वर्गीय श्री दत्त वैला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में संविधान दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम
रानीखेत आबकारी मुहल्ले से लापता बुजुर्ग महिला का शव फंदे से झूलता मिला