रानीखेत में सोमवार को खुले रहेंगे बाजार, व्यापार मंडल का फ़ैसला, उपभोक्ताओं से ऑनलाइन शॉपिंग न करने का अनुरोध किया

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत : व्यापार मंडल ने यहां बैठक कर सोमवार को दीपावली का पर्व देखते हुए बाजार खोलने की घोषणा की है,साथ ही उपभोक्ताओं से

ऑनलाइन शॉपिंग न कर अपने बाजारों से ही खरीद करने की अपील‌ की है।

यहां आज व्यापार मंडल पदाधिकारियों की बैठक में दीपावली पर्व के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि आगामी सोमवार को बाज़ार रोज़मर्रा की भांति खुला रहेगा। पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से आवाह्न किया कि वे ऑनलाइन शॉपिंग न करें और अपने नजदीकी बाजार से खरीदारी कर व्यापारियों को आर्थिक मजबूती प्रदान करें। पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता को धनतेरस, दीपावली व भैयादूज की शुभकामनाएं भी दी ।
ध्यातव्य है कि सोमवार के दिवस लम्बे अरसे से रानीखेत में साप्ताहिक बंदी रहती आई है जिसे अब व्यापार मंडल द्वारा अब ऐच्छिक बंदी में तब्दील कर दिया गया है,ऐसे में साप्ताहिक बंदी का मिला जुला असर रहता है। व्यापार मंडल ने 24 अक्टूबर सोमवार को दीपावली के दृष्टिगत पूर्ण रूप से बाजार खोलने की अपील व्यापारियों से की है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर रानीखेत में ‌भी कांग्रेस नेताओं ने जताई चिंता


बैठक में अध्यक्ष मनीष चौधरी, महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत, महिला उपाध्यक्ष नेहा माहरा, कोषाध्यक्ष भुवन पांडेय, उपसचिव विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि थे।