विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने रानीखेत चिकित्सालय में डिजिटल एक्स-रे मशीन का किया शुभारंभ, चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर बैठक में सीएमएस को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने जीएसएम राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में आज कलर एक्स-रे मशीन का शुभारंभ किया साथ ही चिकित्सालय की समस्याओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ बैठक की। उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों का हाल-चाल भी जाना।

यह भी पढ़ें 👉  वन प्रभाग का सघन वृक्ष पौंधरोपण कार्यक्रम आज सौनी बीट में हुआ आयोजित, रानीखेत विधायक और संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भी किया वृक्ष पौधों का रोपण

बैठक में चिकित्सालय परिसर के लिए खतरा बन रहे चीड़ वृक्षों का निस्तारण , पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने, जन औषधि केंद्र का सही संचालन किए जाने, पुराने लेवर रूम का पुनर्निर्माण करने, आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया का सरलीकरण, करने और आयुष्मान कार्ड रहित मरीजों का इलाज कैसे हो?इस पर चर्चा हुई। चिकित्सालय में स्वच्छता व्यवस्था में कमी को देखते हुए विधायक ने इस‌ पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल भी मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  वन प्रभाग का सघन वृक्ष पौंधरोपण कार्यक्रम आज सौनी बीट में हुआ आयोजित, रानीखेत विधायक और संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भी किया वृक्ष पौधों का रोपण

इससे पूर्व विधायक का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप दीक्षित , डॉ नवीन , डॉ अमर जीत सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, हर्षवर्धन पंत, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, उमेश पंत ,विमल भट्ट,राम सिंह,हरीश पांडे, विपिन भार्गव,संदीप गोयल,दर्शन मेहरा, मनीष भैसोड़ा, हेमंत मेहरा, कैलाश उप्रेती, दिनेश अग्रवाल, ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  वन प्रभाग का सघन वृक्ष पौंधरोपण कार्यक्रम आज सौनी बीट में हुआ आयोजित, रानीखेत विधायक और संयुक्त मजिस्ट्रेट ने भी किया वृक्ष पौधों का रोपण