विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने केआरसी कमांडेंट संजय यादव से मुलाकात कर विकास कार्यों पर की चर्चा, जानिए क्या किए अनुरोध

रानीखेत – रानीखेत छावनी क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर बुधवार को कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र स्टेशन हेड क्वार्टर में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव से मुलाकात की। उन्होंने रानीखेत की आंतरिक सड़कों के डामरीकरण, खेल स्टेडियम निर्माण हेतु एनसीसी मैदान लीज में आ रही अड़चन और मालरोड मार्ग पूर्णतया खोले जाने पर चर्चा की।
रानीखेत में विकास कार्यों में गति लाए जाने हेतु हुई इस बैठक में छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला और संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद भी मौजूद रहे।बैठक में विधायक डॉ नैनवाल ने कमांडेंट संजय कुमार यादव के समक्ष नौलखा बिल्डिंग से लाल कुर्ती,गांधी चौक से शिव मंदिर मोटर मार्ग,सुभाष चौक से बूचडी तक,रानी झील मोटर मार्ग आदि सड़कों के डामरीकरण के अलावा रानी झील क्षेत्र में सौंदर्यकरण और एनसीसी मैदान में खेल स्टेडियम निर्माण हेतु लीज की परेशानी पर चर्चा की।
विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने नर सिंह स्टेडियम से मालरोड मोटर मार्ग को पूरे समय खोलने का आग्रह किया गया जिसपर कमांडेंट संजय कुमार यादव ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव भेजा जा रहा है प्रस्ताव होते ही मार्ग पूर्णतया खोले दिया जाएगा। विधायक ने इंदिरा बस्ती के निवासियों के लिए वैकल्पिक आवासीय व्यवस्था होने तक उन्हें वहां से विस्थापित न किए जाने का आग्रह भी किया साथ ही महिला समूह द्वारा आर्गेनिक उत्पादों जैसे सब्जी, दाल ,मसाले एवं अन्य समूह द्वारा उत्पादित किए जाने वाले उत्पादों को सेना द्वारा क्रय किए जाने का अनुरोध किया जिसपर कमांडेंट ने सहमति प्रदान की।




