कालिका स्थित एम एन श्रीवास्तव अस्पताल अब होगा यूरो केयर सेंटर, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने किया शुभारंभ

रानीखेत– कालिका स्थित क्षेत्र के ख्यात एम एन श्रीवास्तव हास्पिटल का नवीनीकरण कर इसे यूरो केयर हास्पिटल बनाया गया है।जिसका शुभारंभ रविवार राम नवमी के दिन विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल द्वारा किया गया।

रानीखेत नगर क्षेत्र के कालिका में यूरो केयर सेंटर हॉस्पिटल का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने क्षेत्र में कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से जो पलायन हो रहा है वह रुकेगा, क्योंकि क्षेत्र में जब अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी तो उस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ होगा ।अपने संबोधन में उन्होंने हास्पिटल द्वारा जो योगदान इतने वर्षों तक दिया गया है उसके लिए डॉक्टरों की सराहना की।
विधायक डॉ नैनवाल द्वारा यूरो केयर सेंटर के चेयरमैन डॉ बृज मोहन जोशी और उनकी टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में डॉ एसएन श्रीवास्तव, डॉ ओपीएल श्रीवास्तव, डॉ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ।कार्यक्रम में. प्रशासक ताड़ीखेत विकासखण्ड हीरा सिंह रावत,बीजेपी मंडल अध्यक्ष ललित मेहरा , उमेश पंत, दर्शन मेहरा, अश्वनी भगत ,तनुजा शाह गिरीश भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


