रामनगर-रानीखेत हाई-वे पर मोहान पुल बनकर तैयार, एक अगस्त से शुरू हो जाएगी वाहनों की आवाजाही

ख़बर शेयर करें -

रानीखेत- लोक निर्माण विभाग रानीखेत ने खैरना-रानीखेत-रामनगर हाई- वे पर मोहान के पास करीब पचास लाख की लागत से तीस मीटर लम्बे वैली ब्रिज का निर्माण कर लिया है जिसपर चार दिन बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के तोली गांव में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन के कारण मां -बेटी की घर में दबकर मौत

बता दें कि इस माह छह जुलाई को पन्याली नाले में बरसाती उफान आने से मोहान पुल ध्वस्त हो गया था।पुल बहने से पहाड़ को जोड़ने वाले इस प्रमुख हाई वे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी और वाहन चालकों को चिमटाखाल- भौनखाल- हरडा़ का वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापार मंडल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, मारपीट करने वाली गालीबाज महिला दुकानदार से लोगों को बचाने की मांग

इधर लोक निर्माण विभाग रानीखेत के ईई ओंकार पांडे के अनुसार रानीखेत-रामनगर हाईवे पर वैली ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। एक अगस्त को इस पुल को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  केआर सी ओपन क्रास कंट्री प्रतियोगिता में धावकों ने किया अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन, सिपाही अंशुल अवाना रहे प्रथम, छात्र वर्ग में दलीप जैतवाल रहे अव्वल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *