रामनगर-रानीखेत हाई-वे पर मोहान पुल बनकर तैयार, एक अगस्त से शुरू हो जाएगी वाहनों की आवाजाही
रानीखेत- लोक निर्माण विभाग रानीखेत ने खैरना-रानीखेत-रामनगर हाई- वे पर मोहान के पास करीब पचास लाख की लागत से तीस मीटर लम्बे वैली ब्रिज का निर्माण कर लिया है जिसपर चार दिन बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू हो जाएगी।
बता दें कि इस माह छह जुलाई को पन्याली नाले में बरसाती उफान आने से मोहान पुल ध्वस्त हो गया था।पुल बहने से पहाड़ को जोड़ने वाले इस प्रमुख हाई वे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी और वाहन चालकों को चिमटाखाल- भौनखाल- हरडा़ का वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा था।
इधर लोक निर्माण विभाग रानीखेत के ईई ओंकार पांडे के अनुसार रानीखेत-रामनगर हाईवे पर वैली ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। एक अगस्त को इस पुल को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।